फ्लॉप रहे दिनेश कार्तिक: आईसीसी वर्ल्ड कप

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. मैनेचेस्टर में चल रहे मैच में भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की आक्रामक गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली केवल एक-एक रन ही बना सके. इनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक से टीम को उम्मीद थी, लेकिन वो भी फ्लॉप रहे. 15 साल बाद वर्ल्ड कप में मौका पाने वाले दिनेश कार्तिक ने 25 गेंदें खेलकर महज 6 रन बना सके. उन्हें मैट हेनरी ने चलता किया. इस वर्ल्ड कप में कार्तिक ने 3 मैच की दो पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए. इस वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर 8 रन रहा. यह कार्तिक के करियर के लिहाज बड़ा मैच था. अगर इस मुकाबले में वह एक लंबी पारी खेलते, तो उनके करियर का सफर भी लंबा हो सकता था.

Related Articles

Back to top button