क्रिकेट फैन को लगा सदमा उसकी मौत हो गई: कोलकाता
खेल में अक्सर सांस थाम देने वाले मुकाबले होते हैं, लेकिन अगर असल जिंदगी में खेल के इसी रोमांच के चलते किसी की सांसें ही थम जाए तो आप क्या कहेंगे। जी हां, यह सच है। विश्व कप से टीम इंडिया के बाहर होते ही एक क्रिकेट फैन को इतना बड़ा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई। घटना कोलकाता की है। जब मैनचेस्टर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहले सेमीफाइनल का रोमांच अपने चरम पर था। आखिरी 11 गेंदों में भारत को 25 रन चाहिए थे। 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा रन चुराने की फिराक में धोनी रन आउट हो गए। उस वक्त कोलकाता के साइकल दुकानदार श्रीकांत मैती अपनी दुकान में बैठे मोबाइल पर मैच देख रहे थे।