गूगल को आपके बारे में पल-पल की खबर की होती: स्मार्टफोन

अगर आप सोचते हैं कि आपका स्मार्टफोन आपकी जासूसी नहीं करता है, तो आप गलत हैं। क्योंकि आपको स्मार्टफोन के जरिये गूगल को आपके बारे में पल-पल की खबर की होती है। खुद गूगल ने भी माना है कि आपकी बंद कमरे में की गई बातचीत को भी रिकॉर्ड करता है और उसका एनालिसिस करता है। गूगल ने माना है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वॉयस असिस्टेंट गूगल असिस्टेंट के जरिये यूजर्स की बातचीत को बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा है। पिछले दिनों गूगल असिस्टेंट की डच भाषा में कुछ रिकॉर्डिंग्स बेल्जियन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर वीआरटी पर लीक हुई थीं। वीआरटी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इनमें से अधिकांश को जानबूझ कर रिकॉर्ड किया गया था, वहीं गूगल उन बातचीतों को भी सुनता है, जिनमें से कुछ में संवेदनशील जानकारियां और निजी वार्तालाप भी शामिल होते हैं।

Related Articles

Back to top button