मोदी सरकार का प्लान उच्च शिक्षा संस्थानों में 3 लाखा भर्तियां
दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के बाद मोदी सरकार एक्शन मोड में है. सरकार के सामने अब चुनौती रिजल्ट देने की है. इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने मेगा प्लान तैयार किया है. सरकार ने बड़े 167 कामों की लिस्ट तैयार की है. इन कामों को रिकॉर्ड 100 दिनों में पूरा किया जाएगा. 100 दिनों के इस काउंटडाउन की शुरुआत 5 जुलाई से हो चुकी है और 15 अक्टूबर तक इन कार्यों को पूरा करना है. 5 जुलाई को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. सरकार के इन अहम कामों में उच्च शिक्षा संस्थानों में 3 लाखा भर्तियां शामिल है.