रेल यात्रियों को अगले 24 घंटे परेशानी हो सकती
बिना जानकारी के घर से निकलने पर रेल यात्रियों अगले 24 घंटे परेशानी हो सकती है. रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि मेंटिनेंट की वजह से कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण सेवा 5.35 घंटों तक बाधित रहेगी. यानी इस दौरान यात्री खुद ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट नहीं निकाल पाएंगे. रेलवे के मुताबिक इस दौरान रेलवे की पूछताछ सेवा 139 सेवा भी बंद रहेगी. जिससे यात्रियों की परेशानी दोगुनी होने वाली है. यानी करीब साढ़े 5 घंटे तक यात्री न तो ऑनलाइन टिकट बनवा पाएंगे और ना ही ग्राहक सेवा अधिकारी से 139 पर बात हो पाएगी.