मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत: योगी सरकार
मौजूदा दौर में मोबाइल फ़ोन हमारी ज़रुरत बन चुका है.यह हमारा काम आसान कर रहा है तो साथ ही समूची दुनिया को मुट्ठी में कर लेने का बड़ा जरिया भी बना हुआ है. हालांकि तमाम फायदे पहुंचाने वाला यही मोबाइल फोन हमें नशे का आदी बना रहा है और हमें बीमार भी कर रहा है. मोबाइल का नशा ड्रग्स और शराब से भी ज़्यादा खतरनाक होता जा रहा है और यह लोगों को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से बीमार कर रहा है. मोबाइल के नशे की गिरफ्त में आए लोगों को इस बुरी लत से छुटकारा दिलाने के लिए यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने अनूठी पहल की है. इसके तहत प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत की जा रही है.