बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया: बिहार
बिहार में मानसून कहर बनकर बरस रही है और जगह-जगह आई बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस मानसून में अब तक उत्तर बिहार के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बारिश ने सुपौल, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, अररिया, पूर्णिया और भागलपुर जिले के 13 प्रखंडों सहित दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। खबरों के मुताबिक बाढ़ में डूबने से अब तक तीन बच्चे समेत 9 लोगों के मौत हो गई है। बाढ़ के मद्देनजर सीतामढ़ी में डीएम ने जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।