हत्या करना तो मानो आम घटना हो गई: बुज़ुर्ग की हत्या
देश की राजधानी दिल्ली में जरा सी बात पर हत्या करना तो मानो आम घटना हो गई है. ताजा मामला द्वारका डिस्ट्रिक्ट के थाना उत्तम नगर इलाके का है, जहां महज 50 रुपये के लिए 85 साल के एक बुज़ुर्ग की ईंट-पत्थरों से कुचल कर बीच बाजार में बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार रात की है. इधर उत्तम नगर थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन मृतक का परिवार डरा और सहमा हुआ है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि दुकान की जगह को लेकर झगड़ा हुआ था जो बढ़कर खून खराबे में तब्दील हो गया.