महेंद्र सिंह धोनी आर्मी ज्वाइन कर सकते: सूत्र
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के नंबर एक मैच फिनिशर में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब आर्मी ज्वाइन कर सकते हैं. इतना ही नहीं वह टेरिटोरियल आर्मी में एक सख्त पोस्टिंग पाना चाहते हैं. धोनी सियाचिन में पोस्टिंग चाहते हैं. इस बात की जानकारी उनके एक करीबी दोस्त ने दी है. विश्वकप में स्लो बैटिंग की वजह से आलोचना झेल रहे धोनी क्या अब क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे ? यह सवाल अब सबके जहन में है. इसी बीच उनके दोस्त की माने तो वह अब देश की सेवा करना चाहते हैं. उनके दोस्त ने बताया है कि वह कुछ महीनों के लिए सियाचिन में पोस्टिंग ले सकते हैं. धोनी देश की सेवा करना चाहते हैं जैसे सैनिक करते हैं.