महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे
इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. वर्ल्ड कप के दौरान धीमी बल्लेबाजी को लेकर निशाने पर आए महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं जाएंगे. बता दें कि सेमीफाइनल में मिली हार के बाद लगातार धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद धोनी के करियर को लेकर उनसे बात करने वाले हैं. बीसीसीआई के सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ”पंत जैसे खिलाड़ी अब अपने चांस की उम्मीद कर रहे हैं. धोनी अब पहले की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं और उनकी धीमी बल्लेबाजी का असर टीम की परफॉर्मेंस पर पड़ रहा है.”