ईसीबी के निदेशक ने एक्स्ट्रा रन की बात को खारिज कर दिया
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एशले जाइल्स ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में इंग्लैंड को ओवरथ्रो में अतिरिक्त रन मिलने वाली बात को खारिज कर दिया है. 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आखिरी ओवर में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने गेंद को बाउंड्री के पास खेला और दूसरा रन लेने के लिए दौड़े तो क्रीज में पहुंचने से पहले मॉर्टिन गप्टिल का थ्रो उनके बल्ले से लगकर चौके को चली गई. इससे इंग्लैंड के खाते में कुल 6 रन आ गए और यह रन न्यूजीलैंड पर कितने भारी पड़े, अब ये सभी के सामने है.