भारतीय हैकर्स ने इंस्टाग्राम में बग खोजा
भारतीय एथिकल हैकर्स का लोहा पूरी दुनिया मानती है। हर साल भारतीय हैकर्स तमाम टेक कंपनियों में बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत बग का पता लगाते हैं। इस बार भी एक भारतीय हैकर्स ने इंस्टाग्राम में एक ऐसा बग खोजा है जिससे सिर्फ 10 मिनट में इंस्टाग्राम के किसी भी अकाउंट को हैक किया जा सकता था। इस भारतीय हैकर का नाम लक्ष्मण मुथैया है जो कि तमिलनाडु के रहने वाले हैं और कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। लक्ष्मण ने हैकिंग का वीडियो भी सबूत के तौर पर दिया है जिसके बाद फेसबुक ने उन्हें 30,000 डॉलर यानी करीब 20,55,645 रुपये का इनाम दिया है।