रामगोपाल यादव ने कहा कि नीरज शेखर उन्हें अपना गुरु मानते
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. नीरज शेखर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. नीरज शेखर ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को इस्तीफा सौंपा. राज्यसभा में नीरज शेखर का कार्यकाल नवंबर 2020 तक था. नीरज शेखर के इस्तीफे पर समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि नीरज शेखर उन्हें अपना गुरु मानते हैं, आज गुरु पूर्णिमा है, और गुरु होने के नाते वे सिर्फ आशीर्वाद दे सकते हैं. सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं नीरज शेख के साथ है. हालांकि उन्होंने कहा कि किसी के आने-जाने से पार्टियों पर कोई असर नहीं पड़ता है.