ICJ के फैसले ने अधिकांश मुद्दों पर जोरदार समर्थन किया: अरुण जेटली
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। आइसीजे ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। जहां एक ओर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले को अपनी जीत बता रहा है वहीं, अब इसपर भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि 17 जुलाई, 2019 को दिए गए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (ICJ) के फैसले ने अधिकांश मुद्दों पर जोरदार समर्थन किया है।