हत्या, लूट, डकैती, चोरी और सामान्य अपहरण में बढ़ोतरी: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल के पहले पांच महीनों की तुलना में इस साल प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, चोरी और सामान्य अपहरण के मामलों में बढ़ोतरी की बात स्वीकारी. उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक हर थाने में अनुसंधान एवं विधि-व्यवस्था इकाई का गठन कर लिया जाएगा. बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए गृह विभाग के 109 अरब 68 करोड़ 58 लाख 44 हजार रुपए के आय-व्यय की मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि अपराध किसी के चाहने पर पूरे तौर पर खत्म नहीं हो सकता लेकिन इसमें कमी लाना और इस पर नियंत्रण करने का प्रयास करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि चाहे अपराध, भ्रष्टाचार या सांप्रदायिकता हो इसके साथ हम किसी प्रकार का समझौता नहीं करते.

Related Articles

Back to top button