शोभा करांदलज चामुंडश्वेरी देवी मंदिर में पूजा करने पहुंचीं: बीजेपी सांसद
कर्नाटक में इस वक्त सत्ता का बड़ा नाटक चल रहा है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए मतदान होना है, इस बीच दुआओं का दौर भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी की सांसद शोभा करांदलज मैसूर के मशहूर चामुंडश्वेरी देवी मंदिर में पूजा करने पहुंचीं. सांसद 1001 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचीं और वहां बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के लिए पूजा अर्चना की.