काफी समय से विवादों में छाई अमाला पॉल की फिल्म आदाई आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी में अमाला पॉल ने न्यूड सीन्स की चर्चा है, हालांकि इन्हें लेकर विवाद भी गरमाया हुआ है. एमएके (Anaithu Makkal Katchi) की नेता राजेश्वरी प्रिया ने तो मेकर्स के खिलाफ FIR तक दर्ज करा दी है. खबर है कि कई जगहों पर आखिर वक्त में आदाई के मॉर्निंग शोज को कैंसल किए गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक समस्या के बाद तमिलनाडु और दूसरे ओवरसीज लोकेशंस में मूवी के मॉर्निंज शोज को रद्द दिए गए हैं. दरअसल, थियेर्टस को KDM key नहीं मिली, जो कि एक्जिबिटर्स को फिल्म का एक्सेस करने के लिए चाहिए होती है. फिलहाल मूवी के दूसरे शोज की स्थिति पर भी संशय बना हुआ है.
Related Articles
नच बलिये 9 से बाहर हुए शांतनु माहेश्वरी, जज पर भड़की एक्ट्रेस ने कहा- ‘कृपया सम्मान करें…’
October 31, 2019

मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिरी का 69 की उम्र में निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
February 16, 2022