एक व्यक्ति तस्करी के आरोप में गिरफ्तार: पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने एक व्यक्ति को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह शख्स बिहार के सिवान का रहने वाला है। 10 लाख से ज्यादा सिगरटों को लेकर यह आदमी बंगाल पहुंचा, जहां सिलीगुड़ी में इसकी गिरफ्तारी हो गई। बताया गया जब इसे गिरफ्त में लिया गया तो यह तब कोलकाता जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, इस शख्स द्वारा 10,43,400 सिगरेट जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 1.05 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, सोमवार सुबह इसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।