हिमा दास अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब: हाई परफार्मेंस डायरेक्टर वोल्कर हरमन
भारतीय महिला धावक हिमा दास चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में अब तक पांच गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. भारतीय एथलेटिक्स के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर वोल्कर हरमन का मानना है कि यूरोप में तीन सप्ताह में पांच मेडल जीतने वाली स्टार धाविका हिमा दास अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब है. उन्नीस साल की हिमा ने पोलैड और चेक गणराज्य में दो जुलाई के बाद से दो सौ मीटर की चार और चार सौ मीटर की एक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस दौरान उन्होंने अपने समय में भी सुधार के साथ शानदार प्रदर्शन किया.