ये उपाय करें अगर ,आप भी धन पाना चाहते है तो
धन पाने की चाहत हर किसी की होती है। हर कोई जल्दी से जल्दी अमीर और लखपति बनना चाहता है लेकिन कहा जाता है कि समय से पहले और किस्मत से ज़्यादा किसी को नहीं मिलता। आप प्रयत्नों से आपके भाग्य में धन की अभिवृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्योतिषीय और आध्यात्मिक गुरूओं का सहारा लेना होता है। जी हां, जीवन में कुछ ऐसे सरल उपाय हैं जो शुक्रवार को कर आप धन प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले आप मां लक्ष्मी की पूजा करें। इसके लिए शुक्रवार को प्रातः स्नान आदि से निवृत्त हो जाऐं और फिर शुद्ध जल को शुद्ध कलश में भरकर उसे अक्षत आदि के नीचे रख लें। मां की विधिवत प्राथना कर आप उनका आह्वान करें। यही नहीं दक्षिणावर्ती शंख में जलभरकर भगवान श्री विष्णु का अभिषेक करें।
यही नहीं शाम और सुबह के समय गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाऐं वह दीपक ईशान कोण में लगाऐं। इसमें लाल रंग के धागे का उपयोग करें। मां लक्ष्मी को लाल पुष्प से पूजें। यही नहीं यदि श्रीयंत्र हो तो उसका पूजन भी करें। शुक्रवार को किसी सौभाग्यवती को दान दें और उसकी सेवा करें। दूसरी ओर वृद्धों की सेवा करें। साथ ही माता लक्ष्मी का ध्यान करें। एक पीले वस्त्र में पांच पीली कौड़ी चांदी के सिक्के के साथ बांधकर धन के स्थान पर पूजन करने के बाद रख दें। इस दिन झाडू का विशेष ध्यान रखें। झाडू पैर में न आए और टूटे नहीं यदि टूट जाए तो नई झाडू का पूजन करें। कुआरी कन्याओं को खीर, पीला वस्त्र और दक्षिणा दें। इन प्रयासों से माता प्रसन्न होकर आपका घर भर देती हैं।