डार्क सर्कल हाईड कर सकती हैं मेकअप टिप्स से
कई बार ऐसा होता है कि भरपूर नींद लेने के बावजूद भी सुबह उठने पर आँखें सूजी हुई थकी हुई रहती हैं. यही चीज़ें डार्क सर्कल का कारण बनती है. इससे आपकी आँखें अच्छी नहीं दिखती. इसके लिए आप कई चीज़ें इस्तेमाल करते होंगे. ऐसे में अगर आपको कहीं जाना हो तो ये डार्क सर्कल आपके लुक को खराब करते हैं. तो आपको बता दें कि कुछ मेकअप ट्रिक्स को अपना कर इन चीजों को छिपा सकती हैं.
लाइट कलर आई शैडो : आंखों के इनर कार्नर पर आप लाइट क्रीम आईशैडो लगायें. इससे आंखों की थकावट नज़र नहीं आती हैं बल्कि आंखों में अलर्टनेस नजर आती है. इसलिए अगर आप अनिद्रा जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं तो यह ट्रिक काफी कारगर है.
कंसीलर पर हाईलाइटर लगायें : जिस कंसीलर का आप इस्तेमाल करती हैं उससे डार्क सर्किल नहीं छिप पाते हैं. अगर आप अपने डार्क सर्कल छिपाना चाहती हैं तो इसके लिए कंसीलर के ऊपर हाईलाइटर लगायें.
आईब्रो : अपने आईब्रो में थोड़ा सा बदलाव लाकर भी आप अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं. इसके लिए आईब्रो पेंसिल या आईशैडो का इस्तेमाल करें और उससे घुमावदार स्ट्रोक लगायें. इसके अलावा ब्रश का इस्तेमाल करके आंखों को फाइनल टच दें.
आईशेड का इस्तेमाल : आंखों की थकान को छिपाने के लिए अपना मनपसंद आईशेड लें और उससे फेस की साइड तक कलर करें. इस ट्रिक से आंखों की थकावट या सूजन का पता भी नहीं चलता है और लुक भी स्टाइलिश हो जाता है.
पलकों को कर्ल कर लें: मस्कारा लगाने से पहले आई लैशेज को कर्ल कर लें. इससे आँखें देखने में बड़ी और सुंदर लगने लगती हैं. कर्ल करने से पहले सारे लैशेज को एकसाथ टूलबॉक्स में रखें और उन्हें कर्ली बना लें.