एमएसएमई के उत्पादों के लिए एक अलग पोर्टल शुरू करने का फैसला: मोदी सरकार
चीन की ईकॉमर्स कंपनी अलीबाबा और अमेरिकी कंपनी Amazon की तर्ज पर सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के उत्पादों के लिए एक अलग पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है, गुरुवार को सरकार ने इसकी जानकारी दी। यह पोर्टल एक महीने के अंदर काम करना शुरू कर देगा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भरोसा जताया कि इस पोर्टल के माध्यम से अगले दो साल में 10 लाख करोड़ का राजस्व मिलेगा जिससे एमएसएमई क्षेत्र को अच्छा बाजार मिलेगा।