भारतीय शिक्षण मंडल (BSM) बड़े प्लान पर काम कर रहा

भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के मकसद से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा भारतीय शिक्षण मंडल (BSM) बड़े प्लान पर काम कर रहा है. इसी सिलसिले में संस्था की ओर से 27 जुलाई को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के नई दिल्ली स्थित ऑडिटोरियम में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में देश भर के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के करीब दो सौ कुलपति और शिक्षाविद हिस्सा लेंगे. शिक्षण मंडल ने देश भर के विश्वविद्यालयों से लेकर शोध संस्थानों के प्रमुखों को सम्मेलन में हिस्सा लेकर नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट में सुधार को लेकर सुझाव देने की अपील की है. बीएसएम का कहना है कि हाल ही में मोदी सरकार की ओर से तैयार नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने में उससे जुड़े शिक्षाविदों ने अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में संस्था की कोशिश है कि यह ड्राफ्ट जब मूर्त रूप ले तो इसमें किसी तरह की खामी न हो.

Related Articles

Back to top button