पेट्रोल के भाव में कटौती: तेल विपणन कंपनि
पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन उपभोक्ताओं को राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को फिर पेट्रोल के भाव में कटौती की, लेकिन डीजल के दाम को अपरिवर्तित रखा. दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भी तकरीबन स्थिरता बनी हुई थी. इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.29 रुपये, 75.83 रुपये, 78.90 रुपये और 76.11 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि, चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 66.18 रुपये, 68.29 रुपये और 69.36 रुपये और 69.90 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.