अलीगढ़ की सड़कों पर कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होगा: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की सड़कों पर अब बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बिना इजाजत सड़क पर किसी भी धार्मिक आयोजन पर रोक लगा दी है. दरअसल, बीते दिनों शहर के सासनी गेट चौराहे के काली मंदिर पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाआरती और हनुमान चालीसा पढ़ा था, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया था. लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. शहर की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम ने ये आदेश दिया है. जिसके कारण अब बिना अनुमति के अलीगढ़ में कोई भी धार्मिक आयोजन किए जाने पर रोक लग गई है.