नच बलिए 9 में टीवी के पॉपुलर कपल और एक्स कपल धमाल मचा रहे हैं. 12 जोड़ियों में से एक जोड़ी इस वीकेंड शो से बाहर हो जाएगी. चर्चा है कि एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल सिंह शो से एलिमिनेट होंगे. उधर, शो की पहली वाइल्ड कार्ड जोड़ी का नाम भी सामने आ रहा है. नागिन 3 में दिखे पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना की शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. टीवी टाउन में दोनों के रिलेशन में रहने की चर्चा थी. कहा गया कि लाइफ ओके के शो नागार्जुन: एक योद्धा में साथ काम करते हुए उनका प्यार परवान चढ़ा था. लेकिन दोनों ने डेटिंग की खबरों को हमेशा से गलत ही बताया. अगर वे नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट करते हैं तो पर्ल-करिश्मा एक्स-कपल बनकर शो में आएंगे.