पुलिस एनकाउंटर सवालों के घेरे में: योगीराज
योगीराज में हुआ एक और पुलिस एनकाउंटर सवालों के घेरे में आ गया है. प्रयागराज में बुधवार को हुए पुलिस एनकाउंटर की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो खाकी वर्दी वालों की बहादुरी का खुद ही मज़ाक उड़ा रही हैं. दरअसल पुलिस ने इनकाउंटर के बाद की जो तस्वीर जारी की हैं, वह उस वक्त की है, जब गोली लगने से घायल बदमाश के पैर से बहते हुए खून को रोकने के लिए पुलिस द्वारा उस पर कपडा बांध दिया गया, जबकि उस वक्त भी उसके हाथ में वह तमंचा मौजूद है, जिससे उसने पुलिस पर फायर किया था.