जो अपराध करेंगे, उन्हें सजा भी मिलेगी: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर बड़ा बयान दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजम खान को समझना चाहिए कि जो अपराध करेंगे, उन्हें सजा भी मिलेगी। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने शनिवार को यह बयान आगरा में दिया। वो यहां अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन में शिरकत करने आए थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विभिन्न शहरों के महापौर को स्वच्छता का मंत्र दिया।