ट्रंप ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर नरम रूख दिखाए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए हैं. कभी उत्तर कोरिया के खिलाफ मोर्चा खोले रहने वाले ट्रंप ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर नरम रूख दिखाए हैं. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने गुरुवार को अपनी निगरानी में कम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण कराया था. इसे दक्षिण कोरिया के लिए चेतावनी माना जा रहा है. ट्रंप ने कहा है कि इससे अमेरिका को खतरा नहीं है. पिछले कुछ समय से उत्तर कोरिया से रिश्ते सुधारने की दिशा में गंभीर नजर आ रहे ट्रंप ने कहा है कि उनका यह परीक्षण अमेरिका के लिए चेतावनी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके अपने विवाद हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर और दक्षिण कोरिया ने सन 1950 से 1953 तक युद्ध लड़ा था. इसमें अमेरिका ने भी प्रमुख भूमिका निभाई थी.

Related Articles

Back to top button