डांस रियलिटी शो ‘नच-बलिए’ में मनीश पॉल के साथ को-होस्ट के तौर पर अभिनेत्री वालूशा डिसूजा जुड़ गई हैं. शो से जुड़ने के बाद मॉडल व अभिनेत्री वालूशा डिसूजा का कहना है कि अभिनेता के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. वालूशा ने कहा, “इस नए सफर को शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं शो के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. मुझे आशा है कि दर्शक खुले दिल से मेरा स्वागत करेंगे और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगी. इसके साथ ही मनीष पॉल जैसे प्रतिभावान शख्स के साथ काम करना वास्तव में मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं इस मौके को पाकर कृतज्ञ हूं.”
Related Articles

नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज माई का ट्रेलर किया रिलीज, इस अहम किरदारों में नजर आएंगी साक्षी तंवर…
March 24, 2022

मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को छोड़ इनके लिए बनवाया नया टैटू, जानें कौन है….
June 19, 2021