मैरी कॉम ने 36 साल की उम्र में अपना दबदबा कायम रखा
छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने 23वें प्रेसिडेंट्स कप टूर्नामेंट के फाइनल में गोल्ड मेडल हासिल किया। रविवार को इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में खेले गए 51किग्रा भारवर्ग के मुकाबले में मैरी ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम ने 36 साल की उम्र में अपना दबदबा कायम रखा।