मध्य प्रदेश को ‘बाघ प्रदेश’ का दर्जा मिला: मोदी सरकार

बाघों की संख्या को लेकर राज्यवार आंकड़े आ चुके हैं. कई प्रदेशों में यह संख्या बढ़ी है तो एक दो राज्यों में यह स्थिर है. मौजूदा समय में देश में बाघों की कुल संख्या बढ़कर 2,967 हो गई है. सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश को ‘बाघ प्रदेश’ का दर्जा मिला है. इस समय यहां सबसे अधिक बाघ है. मध्य प्रदेश में कुल 526 बाघ देखे गए हैं. बाघों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. सूबे में 524 बाघ गिने गए. वहीं, तीसरे नंबर पर उत्तराखंड है जहां कुल 442 बाघ देखे गए हैं.

Related Articles

Back to top button