कश्मीर का मसला द्विपक्षीय: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर
कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कराड़ा जवाब दिया है. उन्होंने साफ किया है कि इस मसले पर किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है. दरअसल कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर ट्रंप के ताजा बयान के बाद आज बैंकॉक में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और भारत के विदेश मंत्री एस जशंकर की मुलाकात हुई. इस मुलाकात में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश मंत्री ने कहा है कि कश्मीर का मसला द्विपक्षीय है और इसमें किसी तीसरे की मध्यस्था की जरूरत नहीं है.