2312.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ: SBI
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पहली तिमाही में 2,312.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इस अवधि के दौरान शुद्ध लाभ में हुई बढ़ोतरी की वजह उच्च आय और बैड लोन्स में कमी रही है। 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में SBI ने 4,875.85 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। हालांकि, 2019-20 की पहली तिमाही में SBI की कुल आय बढ़कर 70,653.23 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 65,492 करोड़ रुपये थी।