रेप पीड़िता के चाचा तिहाड़ जेल में शिफ्ट: सुप्रीम कोर्ट
उन्नाव रेप केस की पीड़िता के कार हादसे और फिर सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवर के बाद अब इस रेप और कार हादसे मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. जेल में बंद रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह को रायबरेली जेल से निकालकर उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. पीड़िता के चाचा महेश सिंह को जिस समय रायबरेली जेल से निकालकर तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा रहा था उस समय उनके साथ भारी फोर्स मौजूद थी जिसमें सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे.