राज्यपाल फागू चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राज्यपाल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. बिहार राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रधानमंत्री निवास (7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली) में शिष्टाचार मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया.