ग्लोबल टी-20 लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे: क्रिस गेल
क्रिस गेल जब पूरे रंग में हों, तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है. 39 साल का यह कैरेबियाई धुरंधर इन दिनों कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर रहा है. शुक्रवार को कनाडा के ब्रैम्पटन मैदान पर गेल ने वैंकुवर नाइट्स की ओर से खेलते हुए एडमोन्टन रॉयल्स के खिलाफ महज 44 गेंदों में 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली.