सिटी पेट्रोल यूनिट की नई जिम्मेदारी तय की गई: पुलिस महानिदेशक
पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) की नई जिम्मेदारी तय की गई है। सीपीयू अब चालान के अलावा जाम खुलवाने और स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के लिए भी प्रयास करेगी। राजधानी की नाकेबंदी में उनकी जिम्मेदारी तय होगी। सीपीयू की 40 प्रतिशत यूनिट उन चौराहों पर तैनात होगी, जहां सबसे ज्यादा यातायात दबाव रहता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की शिकायत को फेसबुक पर नया पेज बनाया जाएगा।