इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई: इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज (रविवार) इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक बुलाई है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर कलस्टर बम का इस्तेमाल किया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में इमरान खान देश की सुरक्षा के हालात पर चर्चा करेंगे. साथ ही आंतरिक और बाहरी मामलों पर भी बातचीत करेंगे.