धोनी मध्य अगस्त तक घाटी में रहेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज MS Dhoni इस वक्त दक्षिण कश्मीर में पोस्टेड हैं जहां वो भारत मां की सुरक्षा में लगे हैं। धोनी को आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक हासिल है और वो 31 जुलाई से आर्मी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दक्षिण कश्मीर में वो विक्टर फोर्स का हिस्सा हैं जहां वो दो सप्ताह तक रहेंगे। धोनी मध्य अगस्त तक घाटी में रहेंगे।