किलुआ ज्वालामुखी पर एक तालाब मिला: अमेरिका
अमेरिका के हवाई आईलैंड के किलुआ ज्वालामुखी पर एक तालाब मिला है. ऐसा इतिहास में पहली बार होने का दावा किया जा रहा है. इसे भविष्य में विस्फोटक होने का संकेत माना जा रहा है. ज्वालामुखी के हेलीमऊ क्रेटर के तल पर एक रहस्यमयी हरे रंग के पैच के बारे में सवालों के बाद शोधकर्ताओं ने गुरुवार को पानी होने की पुष्टि की है. यह जानकारी शुक्रवार को अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को दी.