नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उमा भारती: भोपाल
शिवराज सरकार में मंत्री रहे और मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उमा भारती उतर गईं हैं. दरअसल नरोत्तम मिश्रा के दो पूर्व सहयोगी इन दिनों ईओडब्ल्यू की रिमांड पर हैं जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा पर भी कार्रवाई होने की आशंका है, लेकिन उमा भारती ने रविवार को ट्वीट कर नरोत्तम मिश्रा का बचाव करते हुए इसे कमलनाथ सरकार का कुत्सित प्रयास बताया है.