हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा टल गया: भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा टल गया. सोमवार को शिमला की हासन वैली से गुजर रही एक बस से पत्थर टकरा गया, जिसमें एक शख्स घायल हो गया. इस बस में 9 लोग सवार थे. दरअसल भूस्खलन के कारण यह बड़ा हादसा हुआ लेकिन अच्छी बात यह रही की कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. घायल यात्री को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है.