देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच चुकी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच चुकी है. इसमें 173 मरीज देहरादून के ही निवासी हैं तो 8 मरीज राज्य के दूसरे इलाकों से इलाज के लिए देहरादून आए हैं. मानसून आते ही डेंगू अपने पांव पसारने शुरू कर देता है. मरीजों का आंकड़ा 181 पर पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या ने डेंगू की रोकथाम करने के स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है.