सुषमा स्वराज के निधन से फडणवीस ने एक दिन के लिए यात्रा स्थगित कर दी
पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. सुषमा के निधन से भाजपा शोक में डूब गई है. पार्टी मुख्यालय पर ध्वज झुका दिया गया है. वहीं इसका असर पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिशों में जुटे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महा जनादेश यात्रा पर निकले हैं. सुषमा के निधन से फडणवीस ने बुधवार को एक दिन के लिए यात्रा स्थगित कर दी. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार यात्रा संयोजक सुजीत ठाकुर ने यह जानकारी दी है.