बाबूलाल गौर की तबीयत खराब आईसीयू में भर्ती: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता बाबूलाल गौर की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है. बुधवार शाम उनको भोपाल के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाबूलाल गौर को फेफड़ों में इन्फेक्शन की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्रारंभिक जांच के बाद उनमें निमोनिया के लक्षण पाए गए. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखने का फैसला किया.