‘सुपर 30’ सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही
ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सुपर 30’ रिलीज़ के चौछे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है. फिल्म ने चौथे हफ्ते के बुधवार को 85 लाख रुपए की कमाई की है, जिसे अच्छा माना जा रहा है. ‘सुपर 30’ की कुल कमाई 140 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी पार कर गई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘सुपर 30’ ने चौथे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 96 लाख, दूसरे दिन शनिवार को 2.10 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 3.22 करोड़, तौथे दिन सोमवार को 85 लाख, पांचवें दिन मंगलवार को 81 लाख और छठे दिन बुधवार को 85 लाख रुपए की शानदार कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई 140.44 करोड़ रुपए हो गई है.