अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का आरसीपी सिंह ने समर्थन किया: जदयू

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता आरसीपी सिंह ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य देश के विकास का होना चाहिए और सभी को इसे लेकर कार्य करना चाहिए। जब एक विवादास्पद मुद्दा होता है तब आप इस पर अपना पक्ष रख सकते हैं लेकिन एक बार जब यह कानून बन जाता है, सभी को इसे स्वीकार करना ताहिए और आगे बढ़ना चाहिए।’

 

बता दें कि पहले जदयू का रुख इस मुद्दे पर भाजपा से अलग था। लोसभा में भी जदयू ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल का विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया था। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन से संबंधित इस बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन ने कहा था कि अनुच्छेद 370 पर हम आपके (भाजपा के) कदम का समर्थन नहीं कर सकते, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हम आपके साथ हैं।

Related Articles

Back to top button