महाराष्ट्र के कई शहरों में बाढ़ का कहर बरपा हुआ है. कई जगहों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. कुछ इलाकों में तो नौसेना को तैनात करना पड़ा है. 150 से ज्यादा गांव का संपर्क अभी भी टूटा है. हजारों लोग अभी भी पानी में फंसे हैं. एनडीआरएफ की टीम अब तक 3500 लोगों का रेस्क्यू कर चुकी है और लगातार लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कोल्हापुर में हालात इतने खराब हैं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हेलिकॉप्टर से बाढ़ के हालात का जायजा लिया. वहीं महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश फिलहाल थमती नहीं दिख रही है. भारी बारिश के बाद नदियां ऊफान पर हैं, लगातर हो रही बारिश से जहां कोल्हापुर में 14 लोगों की मौत हो गई तो वहीं सांगली में बचाव दल की एक नाव डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई है.