दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया जॉर्जिया में तिबलिस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नया इतिहास रच दिया है। इस पदक के साथ पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने वाले बजरंग इकलौते पहलवान हैं। जीत के बाद वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अभ्यास करने रूस पहुंच गए हैं। जॉर्जिया में 7-10 अगस्त तक हुए तिबलिस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शुक्रवार को गोल्ड जीतने के साथ ही बजरंग के नाम नया इतिहास जुड़ गया। ऑस्ट्रेलिया में अप्रैल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से शुरू हुआ मेडल जीतने का सफर लगातार जारी है। बजरंग पूनिया ने अप्रैल 18 से अभी तक छह टूर्नामेंट खेले और इन सभी में मेडल जीते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पांच गोल्ड मेडल हैं और एक सिल्वर।